सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023 में आपका स्वागत है
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी, विश्व में अपनी कला, संस्कृति, धर्म, दर्शन एवं खेल के लिए प्रसिद्ध है। खेल के क्षेत्र में विश्व में काशी की एक अपनी पहचान है। स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद, स्वर्गीय गुलजारा सिंह, प्रशांति सिंह, राम सिंह,ललित उपाध्याय,विवेक सिंह,संजीव सिंह,विशेष भृगुवंशी, गुलाबचंद,विजय यादव, स्वाति सिंह आदि जैसे सितारों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काशी का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किया है। इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जिला प्रशासन वाराणसी ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023 के द्वारा वाराणसी के ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया है, जिसके माध्यम से नई-नई प्रतिभाओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023 के माध्यम से वाराणसी के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, अनुशासन तथा खेल भावना के साथ अपने प्रदर्शन से भारतवर्ष में काशी का नाम रोशन करते हैं।
प्रवेश पत्र:- खेलेगा बनारस तो खिलेगा बनारस -:
प्रस्तावित खेल
1-सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023 में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 23 सितंबर 2023 से प्रारंभ होगा ।
2-सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023 की ग्राम पंचायत स्तर की प्रतियोगिताएं 16 , 17 एवं 18 अक्टूबर 2023 तक संपन्न होगी ।
3-सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023 की न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताएं 20 एवं 21 अक्टूबर 2023 तक संपन्न होगी ।
4-सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 की विकासखंड/ जोन स्तर की प्रतियोगिताएं दिनांक 1,2 व 3 नवंबर 2023 तक संपन्न होगी।
5-सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023 की जनपद स्तर की प्रतियोगिताएं 6 ,7 व 8 नवंबर 2023 तक संपन्न होगी ।
QR CODE – Kashi Sansad Khelkud
कार्यक्रम के उद्देश्य:
१) सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत निर्धारित खेल विधाओं में ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना तथा जनपद स्तरीय विजयी खिलाड़ियों को मंडल एवं राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया जाना।
२) युवाओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना, उनका सर्वांगीण विकास करना, उनके अंदर नेतृत्व के गुणों का विकास करना, सामाजिक दायित्वों का बोध कराना तथा उनमें देश प्रेम एवं राष्ट्रभक्ति का भाव उत्पन्न कराना।
३) सांस्कृतिक क्षेत्र की ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने तथा प्रदेश का गौरव बढ़ाए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित विधाओं में राज्य स्तरीय युवा उत्सव तथा राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग कराया जाना।