सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी– 2024 का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतिभा को तलाशना एवं तराशना है जिससे वह आगे चलकर उच्च कोटि का प्रदर्शन कर सके । माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खेलों के विकास के लिए ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर पर खेलों के विकास के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं; ग्रामीण स्तर पर खेल के मैदान तैयार किए जा रहे हैं एवं सभी आवश्यक उपकरणों की पूर्ति का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही वाराणसी में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भव्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं डॉ.संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा के पुनर्निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इस परिकल्पना के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी वाराणसी लोक सभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी–2024 के माध्यम से काशी के जन-जन को खेल आयोजनों से जुड़ने की प्रेरणा दी है। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2024 के द्वारा वाराणसी लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्र के तीन विकासखंड काशी विद्यापीठ ,आराजीलाइन ,सेवापुरी तथा नगर निगम क्षेत्र के 5 जोन वरुणापार, कोतवाली, भेलूपुर, दशाश्वमेध और आदमपुर/रामनगर के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जिससे वह आगे चलकर खेल में उच्च कोटि का प्रदर्शन कर सकें l जिसके लिए प्रत्येक ग्राम स्तर, न्याय पंचायत स्तर, विकासखंड, जोन से लेकर जनपद स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।