-:सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी - 2023 :-


नियम एवं शर्ते

    1. सभी खेल प्रतियोगिताएं उनके मान्यता प्राप्त खेल संघ के नियमों के आधार पर आयोजित की जाएगी
    2. एक बार पंजीकरण कराने के उपरांत खिलाड़ी के खेल में बदलाव नहीं हो सकता है सभी खिलाड़ी अपना मोबाइल नंबर जरूर सबमिट करें।
    3. प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने के उपरांत खेल खेलने हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा।
    4. निर्णायक का निर्णय सर्वमान्य होगा। निर्णायक के निर्णय के ऊपर किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं कराई जा सकती है
    5. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र एक साथ रखना अनिवार्य है।
    6. सभी प्रतिभागियों को खेल के दौरान खेल के अनुरूप खेल किट पहनना अनिवार्य है।
    7. अपरिहार्य कारणों से मैच प्रारंभ होने के पूर्व निर्णायक को नियम व शर्तें निर्धारित करने का सर्वाधिकार सुरक्षित है।
    8. कोई भी खिलाड़ी एक खेल में प्रतिभाग करने के पश्चात चाहे वह व्यक्तिगत खेल रहा हो चाहे वह टीम गेम रहा हो इस खेल में किसी भी तरह से व्यक्तिगत या टीम गेम में पुनः प्रतिभाग नहीं कर सकता है
    9. व्यक्तिगत स्पर्धा के खिलाड़ी तथा टीम के खिलाड़ियों को मैच प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है अन्यथा की दशा में सारी जिम्मेदारी उस खिलाड़ी या उस टीम की होगी
    10. कुश्ती /वुशू / बॉक्सिंग/ ताइक्वांडो/ जूडो एवं कराटे की प्रतियोगिता संघ द्वारा निर्धारित केवल 5 भारवर्ग वर्ग में कराई जाएगी
    11. सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद वाराणसी के आराजी लाइन, काशी विद्यापीठ एवं सेवापुरी ब्लॉक के साथ ही साथ नगर क्षेत्र के 5 जोन (वरुणापार, दशाश्वमेध, भेलूपुर, कोतवाली एवं आदमपुर / रामनगर) के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं।






Lamp