आयोजित खेल
काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता -2024
- काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता -2024 जनपद में रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगी ।
- प्रतियोगिता में 5 आयु वर्ग (पुरुष एवं महिला) जिसमें 11 वर्ष से कम, 11 से 14 वर्ष, 14 से 18 वर्ष, 18 वर्ष से अधिक कॉलेज यूनिवर्सिटी लेवल एवं सीनियर सिटीजन 40+ आयु वर्ग प्रतिभाग कर सकेंगे।
- प्रतियोगिता काशी संसदीय क्षेत्र के विकास खंड काशी विद्यापीठ, अराजीलाइंस एवं सेवापुरी की सभी ग्राम पंचायत में आयोजित होगी,
- उसके पश्चात न्याय पंचायत लेवल, विकास खंड /जोनल लेवल एवं जनपद स्तर पर आयोजित की जाएगी।
विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाले खेल-
विभिन्न स्तर |
|
ग्राम पंचायत स्तर |
एथलेटिक्स-दौड़ 100, 200, 400 और 800 मीटर एवं लंबी कूद, कुश्ती,रस्सी कूद, चिन-अप। |
न्याय पंचायत स्तर |
एथलेटिक्स-दौड़ 100, 200, 400 और 800 मीटर, लंबी कूद, कुश्ती,रस्सी कूद, चिन-अप, कबड्डी, खो-खो। (ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे) |
विकास क्षेत्र /जोन स्तर |
एथलेटिक्स -दौड़ 100, 200, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर। – गोला फेंक एवं लंबी कूद।,कुश्ती, फ़ुटबॉल,वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो,रस्सा कसी, शतरंज,रस्सी कूद, चिन-अप | (न्याय पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों /टीमों के खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे) |
जनपद स्तर |
एथलेटिक्स -दौड़ (100, 200, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर, गोला फेंक ,ऊंची कूद एवं लंबी कूद), रस्सी कूद, चिनअप, रस्सा कशी,खो-खो, कबड्डी, शूटिंग, बैडमिंटन, वालीबाल, कुश्ती, टेबल टेनिस, तायक्वोंडो, वुशू, मुक्केबाज़ी, हैंडबॉल, कराटे, बास्केटबाल, हॉकी, तीरंदाजी, जूडो, फुटबाल,साइकिलिंग, शतरंज, योग | (विकास क्षेत्र /जोन स्तर पर विजेता खिलाड़ियों /टीमों के खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे) |
आयोजित खेल
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी -2024
- सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी -2024 जनपद में 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगी ।
- उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 23 सितंबर से प्रारंभ होगी ।
- प्रतियोगिता में 5 आयु वर्ग (पुरुष एवं महिला) जिसमें 11 वर्ष से कम, 11 से 14 वर्ष, 14 से 18 वर्ष, 18 वर्ष से अधिक कॉलेज यूनिवर्सिटी लेवल एवं सीनियर सिटीजन 40+ आयु वर्ग प्रतिभाग कर सकेंगे।
- प्रतियोगिता काशी संसदीय क्षेत्र के विकास खंड काशी विद्यापीठ, अराजीलाइंस एवं सेवापुरी की सभी ग्राम पंचायत में आयोजित होगी,
- उसके पश्चात न्याय पंचायत लेवल, विकास खंड /जोनल लेवल एवं जनपद स्तर पर आयोजित की जाएगी।
- ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता 16,17 एवं 18 अक्टूबर2024
- न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता 20एवं21अक्टूबर2024
- जोन स्तर: 18 से 40 वर्ष एवं 40+ के व्यक्ति एवं टीमें एथलेटिक्स 100, 200, 400, 800,1500,3000 मी0, गोला फेक, ऊंची कूद, बैडमिंटन, लंबी कूद, कबड्डी, खो खो, चिनअप, पुशअप, रस्सीकुद, योगा, रस्साकशी, कुश्ती,वॉलीबॉल हेतु सीधा जोनल स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जो दिनांक 01,02 व 03 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी
- विद्यालय स्तर के अंडर 11 तथा 11 से 14 व 14 से 18 वर्ष तक के बालक/ बालिकाओं प्रतिस्पर्धा के विजेता जोनल स्तर पर चयनित स्थल पर प्रतिभाग करेंगे। जिसका आयोजन 27, 28, 29 व 30अक्टूबर 2024 को होगा।
- विकास खंड स्तर: न्याय पंचायत स्तर के व्यक्तिगत एवं टीम विजेता दिनांक 01, 02 व 03 नवंबर 2024 को एथलेटिक्स 100, 200, 400,800,1500, 3000 मी0, कूदऊंची, गोला फेक, लंबी कूद, खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, चीन अप, पुश अप, रस्सी कूद, योगा, रस्साकशी, कुश्ती वॉलीबॉल में प्रतिभाग करेंगे।
- जनपद स्तर पर दिनांक 06, 07, 08 नवंबर,2024 को आयोजित की जाएगी।
विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाले खेल-
विभिन्न स्तर |
|
ग्राम पंचायत स्तर |
एथलेटिक्स-दौड़ 100, 200, 400 और 800 मीटर एवं लंबी कूद, कुश्ती,रस्सी कूद, चिन-अप। |
न्याय पंचायत स्तर |
एथलेटिक्स-दौड़ 100, 200, 400 और 800 मीटर, लंबी कूद, कुश्ती,रस्सी कूद, चिन-अप, कबड्डी, खो-खो। (ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे) |
विकास क्षेत्र /जोन स्तर |
एथलेटिक्स -दौड़ 100, 200, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर। – गोला फेंक एवं लंबी कूद।,कुश्ती, फ़ुटबॉल,वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो,रस्सा कसी, शतरंज,रस्सी कूद, चिन-अप | (न्याय पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों /टीमों के खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे) |
जनपद स्तर |
एथलेटिक्स -दौड़ (100, 200, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर, गोला फेंक ,ऊंची कूद एवं लंबी कूद), रस्सी कूद, चिनअप, रस्सा कशी,खो-खो, कबड्डी, शूटिंग, बैडमिंटन, वालीबाल, कुश्ती, टेबल टेनिस, तायक्वोंडो, वुशू, मुक्केबाज़ी, हैंडबॉल, कराटे, बास्केटबाल, हॉकी, तीरंदाजी, जूडो, फुटबाल,साइकिलिंग, शतरंज, योग | (विकास क्षेत्र /जोन स्तर पर विजेता खिलाड़ियों /टीमों के खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे) |